करनाल , जनवरी 07 -- हरियाणा में करनाल जिले के मधुबन स्थित पुलिस अकादमी परिसर में रह रहे एक उप-निरीक्षक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी है।

बुधवार सुबह वह अपने सरकारी क्वार्टर में बिस्तर पर अचेत मिले। परिजन उन्हें तत्काल अस्पताल ले गये, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी। इस घटना से हरियाणा पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गयी है।

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मॉर्च्युरी हाउस भिजवाया गया। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस का कहना है कि मौत के कारणों की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मृतक की पहचान 47 वर्षीय सब-इंस्पेक्टर विक्रम के रूप में हुई है। वह वर्तमान में हरियाणा पुलिस अकादमी, मधुबन में सीएसओ के पद पर तैनात थे। विक्रम मूल रूप से सोनीपत जिले के धनाना गांव के निवासी थे, जबकि उनका स्थायी निवास जींद के सेक्टर-8, हाउस नंबर 741 बताया गया है। वह परिवार के साथ अकादमी परिसर स्थित सरकारी क्वार्टर में रह रहे थे।

परिजनों के अनुसार, मंगलवार रात विक्रम पूरी तरह स्वस्थ थे और रोजमर्रा की तरह सोये थे। बुधवार सुबह जब उनकी पत्नी पूनम ने उन्हें नींद से जगाने की कोशिश की, तो उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। इसके बाद पत्नी और बेटा विराज उन्हें तुरंत करनाल के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

विक्रम न केवल एक जिम्मेदार पुलिस अधिकारी थे, बल्कि एक उत्कृष्ट बास्केटबॉल खिलाड़ी भी थे। उन्होंने वर्ष 2001 में हरियाणा पुलिस में सिपाही के रूप में सेवा शुरू की थी और अपनी मेहनत एवं खेल उपलब्धियों के बल पर वर्ष 2022 में सब-इंस्पेक्टर पद पर पदोन्नत हुए। उन्होंने हरियाणा पुलिस की ओर से विभिन्न राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेते हुए 21 से अधिक पदक जीते थे।

इसके अलावा विक्रम ने ऑल इंडिया पुलिस गेम्स में दो बार विदेश में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। वर्ष 2021 में उन्होंने चीन में आयोजित अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया था। उनकी अचानक मौत से परिवार, खेल जगत और पुलिस विभाग में शोक का माहौल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित