नयी दिल्ली/तिनसुकिया , अक्टूबर 26 -- रणजी ट्रॉफी के दूसरे दौर के मुकाबले के दूसरे दिन रविवार को हरियाणा ने त्रिपुरा को नौ विकेट से तथा सर्विसेज ने असम को आठ विकेट से हराया।
हरियाणा बनाम त्रिपुरा मुकाबला, पर्थ वत्स (चार और पांच विकेट) निखिल कश्यप ( चार और तीन विकेट) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत हरियाण ने आज त्रिपुरा को 19.1 ओवर में 47 के स्कोर पर ढेर करने के बाद 16 रनों के लक्ष्य को 4.3 ओवर में एक विकेट पर 18 रन बनाकर हासिल कर लिया।
अर्जुन शर्मा (नौ विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर सर्विसेज ने असम को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी। आज यहां असम ने दूसरी पारी में कल के 56 पर पांच विकेट से आगे खेलना शुरु किया। सुबह के सत्र में सर्विसज के अर्जुन शर्मा और अमित शुक्ला के गेंदबाजी आक्रमण के आगे असम की पूरी टीम दूसरी पारी में 73 के स्कोर पर ढेर हो गई। अर्जुन शर्मा ने 9.3 ओवर में 20 रन देकर चार विकेट झटके। अमित शुक्ला ने छह ओवर में छह रन देकर तीन विकेट लिये। पुलकित नारंग ने दो और मोहित जांगड़ा ने एक बल्लेबाज को आउट किया।
सर्विसेज को जीत के लिए 71 रनों का लक्ष्य मिला जिसे उसने 13.5 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 73 रन बनाकर हासिल कर लिया। असम के लिए रियान पराग ने दो बल्लेबाजों को आउट किया।
एक अन्य मैच में उत्तर प्रदेश ने ओडिशा को 243 के स्कोर पर समेटने के बाद दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट पर 262 रन बनाकर 19 रनों की बढ़त बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।
तमिलनाडु बनाम नागालैंड मुकाबले में, तमिलनाडु ने तीन विकेट पर 512 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। इसके जवाब में नागालैंड ने दिन का खेल समाप्त होने के समय 150 के स्कोर पर अपने चार विकेट गंवा दिये है। डेगा निश्चल (नाबाद 80) और युगंधर सिंह (नाबाद 58) क्रीज पर मौजूद है।
आंध्र बनाम बड़ौदा मुकाबला: आंध्र प्रदेश ने स्टंप्स के समय 43 रन पर दो विकेट गंवाये। इससे पहले आंध्र प्रदेश ने बड़ौदा को 363 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया था। एक अन्य मैच में विदर्भ ने झारखंड को 323 के स्कोर पर रोका।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित