चंडीगढ़ , नवंबर 28 -- हरियाणा सरकार ने डिजिटल जनगणना 2027 का रोडमैप जारी करते हुए बताया है कि आगामी जनगणना पूरी तरह डिजिटल मोड में आयोजित होगी। राज्य नोडल अधिकारी और वित्त आयुक्त राजस्व डॉ. सुमिता मिश्रा ने कहा कि गणनाकर्ता और पर्यवेक्षक मोबाइल ऐप और पोर्टल के माध्यम से डेटा एकत्र करेंगे, जो एंड्रॉइड और आईओएस दोनों पर उपलब्ध होगा। यह ऐप हिंदी, अंग्रेजी सहित 14 क्षेत्रीय भाषाओं को सपोर्ट करेगा।

जनगणना संचालन के लिए राज्य ने शीर्ष स्तर से लेकर विकासखंड स्तर तक पूरी प्रशासनिक संरचना स्थापित कर दी है। संभागीय आयुक्तों को संभागीय जनगणना अधिकारी, जबकि जिला उपायुक्तों और नगर आयुक्तों को प्रधान जनगणना अधिकारी बनाया गया है। उप-मंडल स्तर पर एसडीएम, और तहसीलदार व बीडीओ को प्रभारी जनगणना अधिकारी नियुक्त किया गया है। विभिन्न विभागों के अधिकारियों को तकनीकी सहायता के लिए उप-जिला जनगणना अधिकारी की जिम्मेदारी दी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित