उदयपुर , अक्टूबर 02 -- राजस्थान में उदयपुर जिले के खेरवाडा थाना क्षेत्र में आबकारी विभाग ने गुरूवार को एक कंटेनर से 225 पेटियां हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब की बरामद करके एक आरोपी को गिरफ्तार किया।
आबकारी विभाग के सूत्रों ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर उदयपुर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर खरबर गांव में नाकाबंदी करके एक ट्रक कंटेनर की तलाशी ली गई। कंटेनर में ऊपर पेपर रोल थे जबकि उसके नीचे हरियाणा निर्मित विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब के 225 बरामद हुए। शराब की अनुमानित कीमत 20 लाख रूपए बताई गयी है। चालक सौराब को गिरफ्तार कर लिया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित