सिरसा , नवंबर 01 -- हरियाणा दिवस के अवसर पर शनिवार को स्थानीय पंचायत भवन में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के तत्वावधान में सांस्कृतिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में हरियाणवी संस्कृति से ओतप्रोत प्रस्तुतियों ने सबका मन मोहा। वहीं पारंपरिक खानपान की झलक भी दिखी।
कार्यक्रम में नलवा विधानसभा से विधायक रणधीर पनिहार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और उन्होंने सबसे पहले पारंपरिक खानपान से संबंधित प्रदर्शनी, पेंटिंग व क्ले मॉडलिंग प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा दिखाई गई प्रतिभा की सराहना की। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम द्वारा मोटे अनाज से बनाए गए पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद चखते हुए कहा कि यह हमारी पुरानी संस्कृति और आत्मनिर्भर भारत की झलक है। जिला परिषद के सीईओ डा. सुभाष चंद्र मुख्यातिथि विधायक रणधीर पनिहार को पगड़ी पहनाकर व शॉल से सम्मानित किया। इस अवसर पर पंचकूला में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह का लाइव प्रसारण दिखाया गया।
सांस्कृतिक उत्सव कार्यक्रम में पारंपरिक देशी खानपान कचरी की सब्जी, बाजरे की रोटी, गुड़ के चावल, बाजरे व मोठ की खिचड़ी, चूरमा देसी घी का, गुड़ के पूड़े, चूरमे के लड्डू, पेड़े, गुलगुले, गुड की सुहाली, गोंद के लड्डू, राबड़ी, मोटा अनाज से बने पकवान की प्रदर्शनी लगाई गई।
इस अवसर पर स्कूली विद्यार्थियों ने हरियाणवी संस्कृति पर आधारित पेंटिंग का प्रदर्शन किया। साथ ही विद्यार्थियों ने क्ले के माध्यम से अपनी क्रिएटिविटी को मूर्त रूप दिया व उसकी प्रदर्शनी लगाई। दर्शकों ने बड़ी रुचि से प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
ग्रुप डांस स्पर्धा में साहूवाला द्वितीय स्कूल की टीम प्रथम, कोटली स्कूल की टीम द्वितीय तथा चामल स्कूल की टीम तृतीय स्थान पर रही। गायन स्पर्धा में साहुवाला द्वितीय स्कूल की टीम प्रथम, कोटली स्कूल की टीम द्वितीय स्थान पर रही। नाथूसरी चौपटा स्कूल से पीजीटी मंजू की परफार्मेंस ने सबका मन मोहा। इसी प्रकार स्किट स्पर्धा में कोटली स्कूल की टीम प्रथम, शहीद निशान सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भावदीन की टीम द्वितीय तथा राजकीय स्कूल सिरसा की टीम तृतीय स्थान पर रही। मूर्तिकला स्पर्धा में भावदीन स्कूल की टीम प्रथम, भरोखां स्कूल की टीम द्वितीय तथा राजकीय स्कूल रानियां की टीम तृतीय स्थान पर रही। चित्रकला प्रतियोगिता में नेजाडेला कलां स्कूल की टीम प्रथम, मल्लेकां स्कूल की टीम द्वितीय तथा माधोसिंघाना स्कूल की टीम तृतीय स्थान पर रही। विजेता प्रतिभागियों को प्रथम पुरस्कार के तौर पर 2100 रुपये, द्वितीय को 1500 रुपये व तृतीय को 1000 रुपये तथा ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
उधर, डबवाली में सरल केंद्र में आयोजित उपमंडल स्तरीय कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता बलदेव सिंह मांगेआना ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित