नयी दिल्ली , नवंबर 07 -- युवा कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में 25 लाख से ज्यादा वोटों की हेराफेरी होने के पार्टी नेता राहुल गांधी के खुलासे के बाद शुक्रवार को यहां विरोध प्रदर्शन किया। युवा कांग्रेस ने कहा कि भाजपा तथा चुनाव आयोग की मिलीभगत से लोकतंत्र के खिलाफ यह अपराध हुआ है।

युवा कांग्रेस के प्रवक्ता वरुण पांडे ने बताया कि संगठन के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में यहां कार्यालय के बाहर एकत्रित हुए। युवा कांग्रेस अध्यक्ष उदय भाुन चिब के नेतृत्व में नारे लगाते हुए डॉ. राजेंद्र प्रसाद रोड कि तरफ बढ़ने लगे लेकिन वहां भारी संख्या में तैनात पुलिस बलों ने युवा संगठन के कार्यकर्ताओं को बैरिकेडिंग लगा कर आगे बढ़ने से रोक दिया।

कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग के पार जाने का प्रयास किया तो पुलिस ने श्री चिब समेत संगठन के कई नेताओं को हिरासत में ले लिया।

इससे पहले श्री चिब ने संगठन के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा में लोकतंत्र की हत्या डिजिटल फर्ज़ीवाड़े, वोटर लिस्ट में ब्राजील की मॉडल का नाम होने, डुप्लीकेट फोटो और भूतिया मकान के पते बनाकर की गई है। भाजपा और चुनाव आयोग ने मिलकर पिछले विधानसभा चुनाव के बाद वहां जनता की सरकार छीनी है। हरियाणा में कांग्रेस की 'सरकार' चोरी की गई है और इसका ब्लैक एंड व्हाइट सबूत श्री गांधी ने देश के सामने रखा है।

उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि चुनाव आयोग का काम लोकतंत्र की हत्या कर भाजपा को जिताना और जनता को हराना रह गया है। उन्होंने कहा कि ब्राज़ील की मॉडल के नाम 22 वोट हैं। इसे लोकतंत्र के साथ मजाक बताते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा में 25 लाख फर्जी वोट, न तो गलती है और न ही गड़बड़ी बल्कि चुनाव आयोग द्वारा भाजपा के लिए प्रायोजित गठित वोट चोरी का खेल है।

श्री चिब ने कहा कि इस चोरी को अब पकड़ लिया गया है और इसे श्री गांधी ने बेनकाब कर दिया है। विरोध प्रदर्शन में चुनाव आयोग तथा भाजपा की शव यात्रा निकाली गई है और इसका मुख्य उद्वेश्य लोकतंत्र के हत्यारों तथ्रर उन लोगों को बेनकाब करना है जो हरियाणा चुनाव के समय आयोग के शीर्ष पदों पर बैठे थे। श्री गांधी ने खुलासा किया है कि कैसे मोदी जी को जिताने के लिए चुनावों में धांधली कराई गई है।

उनका कहना था कि युवा संगठन भाजपा तथा आयोग की इस शवयात्रा को देश के गांव, गली, चौराहों तक लेकर जाएंगे। भाजपा और चुनाव आयोग ने मिलकर लोकतंत्र को कमजोर करने का काम किया है लेकिन उनकी साजिश को सफल नहीं होने दिया जाएगा।

प्रदर्शन में युवा कांग्रेस के महासचिव और दिल्ली प्रभारी खुशबू शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव विकास चिकारा, राष्ट्रीय सचिव और हरियाणा प्रभारी सत्यवान गहलोत, राष्ट्रीय सचिव और दिल्ली सह प्रभारी हरि कृष्णा, दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष अक्षय लाकड़ा, हरियाणा प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष निशित कटारिया समेत कई युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित