सोनीपत , नवंबर 09 -- हरियाणा के सोनीपत सेक्टर-27 थाना क्षेत्र में मुरथल रोड स्थित एक होटल में लूटपाट और तोड़फोड़ का मामला सामने आया है।

अपराह्न करीब 2:45 बजे दो युवक होटल में घुस आए और काउंटर की तरफ लपके। होटल संचालक ने विरोध किया तो एक युवक ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। रात को दो गाड़ियों में 7 - 8 युवक आए और तोड़फोड़ की। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

विकास कुमार निवासी गांव रेवली ने बताया कि उसका मुरथल रोड पर होटल है। उसने बताया कि छह नवंबर की दोपहर करीब 2:45 बजे दो युवक होटल में घुस आए और काउंटर की तरफ लपके। जब उसने विरोध किया तो एक युवक ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।

होटल संचालक विकास के चिल्लाने की आवाज सुनकर उसका भाई संदीप बाहर आया तो दोनों युवक भागने लगे। भागते समय एक आरोपी ने कांच की बोतल से संदीप की आंख पर वार किया और मौके से फरार हो गया। आरोपी अपनी स्प्लेंडर बाइक मौके पर ही छोड़ गए। घायल संदीप को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

रात में फिर लौटे हमलावर, की तोड़फोड़ और लूट शिकायत के अनुसार, उसी रात करीब 8:45 बजे 7-8 युवक दो गाड़ियों में सवार होकर होटल पहुंचे। एक गाड़ी थी जिस पर सभी युवक हथियारों और डंडों से लैस थे। उन्होंने होटल के शीशे तोड़ दिए और अंदर घुसकर तोड़फोड़ की। आरोप है कि हमलावर होटल के गल्ले से करीब 1 लाख 50 हजार रुपए लूटकर ले गए और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर की जांचघटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, वीडियो फुटेज ली और होटल परिसर में एक पीसीआर तैनात कर दी। होटल संचालक ने पुलिस को एमएलआर रिपोर्ट और सीसीटीवी फुटेज भी सौंपे।

कई धाराओं में केस दर्जथाना सेक्टर-27 पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। जांच में पाया गया कि मामला धारा 115(2), 351(3), 324(2), 333, 190 और 191 बीएनएस के तहत बनता है। पुलिस ने मुकदमा नंबर 343 दिनांक 7 नवंबर 2025 दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित