चंडीगढ़ , दिसंबर 06 -- हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने निर्देश दिये हैं कि राज्य के सभी सरकारी भवनों, स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, कार्यालय, गोदाम आदि पर रूफटॉप सोलर सिस्टम अनिवार्य रूप से लगाये जायें। उन्होंने कहा कि इससे राज्य को हरित ऊर्जा की दिशा में तेजी से आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।

सिविल सचिवालय में ऊर्जा क्षेत्र से संबंधित बजट घोषणाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की प्रगति का जायजा लिया और घर-घर रूफटॉप सोलर इंस्टॉलेशन तेज करने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को योजना के मासिक आंकड़ों की सख्त निगरानी और जवाबदेही सुनिश्चित करने को भी कहा।

बैठक में राज्यभर में बड़े स्तर पर सोलर पार्क विकसित करने, प्रमुख सड़कों और राजमार्गों से जर्जर बिजली खंभे हटाने तथा उपभोक्ताओं को सुरक्षित एवं बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिये गये। एचपीजीसीएल के अध्यक्ष श्यामल मिश्रा ने बताया कि 20 नवंबर 2025 तक 42,486 रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाये जा चुके हैं। मार्च 2027 तक 2,22,000 इंस्टॉलेशन का लक्ष्य निर्धारित है। डिस्कॉम ने सौर ऊर्जा प्रोत्साहन योजना भी तैयार की है, जो सरकारी कर्मचारियों और नियमित बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं के लिए प्रस्तावित है।

अधिकारियों ने बताया कि हरियाणा ने अगले सात वर्षों में 24,000 मेगावाट बिजली उपलब्ध कराकर 100 प्रतिशत उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली देने का लक्ष्य रखा है। यमुनानगर में 800 मेगावाट की अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल थर्मल यूनिट का कार्य भी शुरू हो गया है।

बैठक में मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, एचपीजीसीएल के एमडी डॉ. साकेत कुमार सहित ऊर्जा विभाग और डिस्कॉम के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित