चंडीगढ़ , अक्टूबर 24 -- हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किये जा रहे दो महीने तक चलने वाले राष्ट्रव्यापी अभियान 'सरदारएट150 एकता मार्च' की तैयारियों की समीक्षा की।
यह समीक्षा बैठक युवा मामले एवं खेल मंत्रालय और केंद्रीय श्रम एवं रोजगार एवं युवा मामले मंत्री के कार्यालय से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुसार आयोजित की गयी। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस ऐतिहासिक राष्ट्रीय अभियान में राज्य के सभी विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों, तकनीकी संस्थानों और विद्यालयों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाये।
राष्ट्रीय एकता दिवस, 31 अक्टूबर को पूरे हरियाणा में जिला स्तरीय पदयात्रायें आयोजित की जायेंगी। इसके बाद 26 नवंबर से छह दिसंबर 2025 तक 10 दिवसीय राष्ट्रीय पदयात्रा - 'सरदारएट150 एकता मार्च' आयोजित की जायेगी।
युवा मामलों के मंत्रालय के अंतर्गत 'माई भारत' द्वारा संचालित इस पहल का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय एकता, देशभक्ति और नागरिक उत्तरदायित्व की भावना को मजबूत करना है। साथ ही यह उन्हें सरदार पटेल के सशक्त और अखंड भारत के दृष्टिकोण से प्रेरित करते हुए 'एक भारत, आत्मनिर्भर भारत' के आदर्शों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करेगा।
मुख्य सचिव ने सभी जिलों में प्रभावी योजना और समन्वय के लिए जिला कोर कमेटियां (डीसीसी) गठित करने के निर्देश दिये। उपायुक्त की अध्यक्षता में बनने वाली इन समितियों में सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी, जिला युवा अधिकारी, कार्यक्रम अधिकारी, एनएसएस, माई भारत के प्रतिनिधि, सांसद या विधायक तथा संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल होंगे।
राज्य स्तर पर अतिरिक्त निदेशक राज कुमार को नोडल अधिकारी नामित किया गया है, जबकि जिला स्तर पर सरकारी आईटीआई के प्रिंसिपल को जिला नोडल अधिकारी बनाया गया है, जो गतिविधियों के सुचारु संचालन और युवाओं की व्यापक भागीदारी सुनिश्चित करेंगे।
यह अभियान 'माई भारत' के जिला युवा अधिकारियों (डीवाईओ) की अगुवाई में शुरू किया जायेगा। सभी विभाग डीवाईओ के साथ समन्वय करेंगे, जो पदयात्रा की संपूर्ण व्यवस्थाओं की निगरानी करेंगे।
'सरदारएट150 एकता मार्च' व्यापक 'विकसित भारत पदयात्रा' पहल का हिस्सा है, जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'राष्ट्र निर्माण में जनभागीदारी' के विजन से प्रेरित है।
यह पहल सरदार पटेल की एकता, अखंडता और शक्ति की विरासत को आगे बढ़ाने में अमृत पीढ़ी अमृत काल के युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका को उजागर करती है। मुख्य सचिव ने सभी विभागों और संस्थाओं से इस राष्ट्रीय अभियान को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग का आग्रह किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित