चंडीगढ़ , अक्टूबर 15 -- हरियाणा के नारनौल में बुधवार देर रात एक ट्यूशन टीचर ने पुलिस चौकी के भीतर तार से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
मृतक कोथल कलां गांव निवासी 30 वर्षीय बलवान सिंह है।
जानकारी के अनुसार, डायल 112 की टीम ने बलवान सिंह को नशे की हालत में उपायुक्त आवास के पास से पकड़ा था। बाद में उसे पुलिस चौकी लाया गया, जहां उसने शौचालय जाने का बहाना बनाकर अंदर जाकर तार से फांसी लगा ली। कुछ समय बाद पुलिस कर्मियों ने उसे लटका देखा और तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी।
पुलिस ने शव को सिविल अस्पताल भिजवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए रखवाया है। बलवान के पिता ओमप्रकाश ने बताया कि उसका बेटा गांव में बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर और खेती का काम करके अपना गुजर-बसर करता था।
मामले की जांच के लिए पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। मौके पर पहुंचे डीएसपी भारत भूषण ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि की जा सकेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित