दीव , जनवरी 08 -- हरियाणा की महिला टीम और दिल्ली की पुरुष टीम ने गुरुवार को घोघला बीच पर खेले गए फ़ाइनल मुकाबलों में बिहार की स्वर्ण पदक जीतने की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए खेलो इंडिया बीच गेम्स (केआईबीजी2026) में बीच सेपक टकरॉ के स्वर्ण पदक अपने नाम किए।

महिला वर्ग के फाइनल में हरियाणा ने पहला रेगु गंवाने के बाद जबरदस्त वापसी करते हुए एक घंटे 15 मिनट तक चले मुकाबले में बिहार को 2-1 से हराया। वहीं पुरुष वर्ग के फाइनल में दिल्ली की टीम ने बिहार को सीधे मुकाबले में 2-0 से पराजित किया।

बीच सॉकर में, गत विजेता ओडिशा ने डेब्यू कर रही हिमाचल प्रदेश की टीम को 7-0 से करारी शिकस्त देकर महिला फाइनल में जगह बनाई। ओडिशा की ओर से सृजना तमांग, सत्यबती खड़िया और खुंडोंगबाम अंबालिका ने दो-दो गोल दागे।

दूसरे महिला सेमीफाइनल में गुजरात की टीम ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले क्वार्टर में ही चार गोल दागे, जो अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 6-3 की जीत के लिए काफी साबित हुए। अरुणाचल की कप्तान गियानी रामचिंग मारा ने तीनों क्वार्टर में एक-एक गोल किया, लेकिन उन्हें अन्य खिलाड़ियों से अपेक्षित सहयोग नहीं मिल सका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित