चंडीगढ़, सितंबर 30 -- पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा विधानसभा में विपक्ष का नेता बनाने के पार्टी के निर्णय पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि विधायक दल का नेता चुनकर पार्टी ने जो विश्वास जताया है, उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने विपक्ष की सकारात्मक एवं संघर्षशील भूमिका निभाने का भरोसा भी जताया।
श्री हुड्डा ने प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह को बधाई दी और पूर्व अध्यक्ष उदयभान के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि श्री उदयभान ने संगठन को मजबूत करने में अहम योगदान दिया।
पत्रकारों से बातचीत में श्री हुड्डा ने कहा कि 11 साल सत्ता में रहने के बावजूद भारतीय जनता पार्टी गिनाने लायक उपलब्धियां नहीं बता पा रही है। वर्ष 2014 से पहले जो हरियाणा विकास, निवेश और आय में नंबर वन था, आज वह हर पैमाने पर पिछड़ चुका है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित