चंडीगढ़ , अक्टूबर 25 -- हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा है कि दुनिया का कोई भी देश उद्योगों के बिना विकास नहीं कर सकता।

श्री सिंह ने कहा कि कृषि प्रधान प्रदेश हरियाणा को औद्योगिक प्रगति के माध्यम से एक नयी पहचान दिलाने के लिए राज्य सरकार ने अगले पांच वर्षों के लिए एक व्यापक औद्योगिक रोडमैप तैयार किया है।

इस योजना के तहत 10 नयी औद्योगिक मॉडल टाउनशिप (आईएमटी) विकसित की जायेंगी, जिनमें से दो गुरुग्राम के आसपास स्थित होंगी।

उन्होंने घोषणा की कि प्रवासी भारतीय दिवस के अवसर पर गुरुग्राम में एक वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें दुनिया भर के निवेशकों को हरियाणा में उद्योग स्थापित करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। श्री सिंह ने कहा कि गुरुग्राम अब एक सच्चे वैश्विक शहर के रूप में विकसित हो गया है जो न केवल लघु भारत बल्कि लघु विश्व का भी प्रतिबिंब है। उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य इसे औद्योगिक विकास और पर्यावरण संतुलन के लिए एक आदर्श शहर बनाना है।

हरित गुरुग्राम अभियान के तहत बड़ी औद्योगिक कंपनियों को अपने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) कोष के माध्यम से इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

राव नरबीर सिंह ने बताया कि वन विभाग ने गुरुग्राम और सोहना की सभी नर्सरियों को मॉडल हाई-टेक नर्सरियों के रूप में विकसित करने की योजना तैयार की है।

इन नर्सरियों में ऐसे पौधे उगायें जायेंगे, जिन्हें एक-दो साल बाद पूरे शहर में लगाया जा सकेगा।

उन्होंने कहा कि हरियाणा दक्षिण भारत की आधुनिक नर्सरियों के मॉडल का अध्ययन करेगा और राज्य में भीऐसी ही उन्नत सुविधाएं लागू करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित