सोनीपत , नवंबर 08 -- हरियाणा के सोनीपत जिले के खरखौदा उप मण्डल गांव मटिंडू में जमीन के बंटवारे को लेकर न्यायालय में दायर केस के दौरान दो पक्षों में झगड़ा। झगड़े में एक व्यक्ति को नुकीले हथियार से घायल कर दिया गया।
घायल को पुलिस ने इलाज के लिए सीएचसी खरखौदा में भर्ती कराया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
खरखौदा के गांव मटिण्डू में विक्रम का अपने ही गांव के बिरेन्द्र के साथ जमीनी बंटवारे का मामला सोनीपत अदालत में चल रहा है। विक्रम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मटिण्डू गुरुकुल के सामने अपने खेत में गया हुआ था। इसी दौरान बिरेंद्र और उसके एक साथी ने खेत में उसका रास्ता रोक लिया और नुकीले हथियार से किया हमला, जान से मारने की धमकी भी दी गई।
विक्रम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बिरेन्द्र के साथी ने पीछे से पकड़ लिया और बिरेन्द्र ने हाथ में लिए नुकीले हथियार से उसके हाथ, छाती और पेट पर वार कर दिए। दोनों ने मिलकर थप्पड़, लात और मुक्कों से भी मारपीट की और धमकी दी कि अगर भविष्य में खेत में दिखाई दिया तो जान से मार देंगे। इसके बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना डायल 112 पर दी गई। सूचना मिलने पर एएसआई विजयपाल मौके पर पहुंचे। वहां घायल विक्रम मिला, जिसे पुलिस ने इलाज के लिए खरखौदा स्थित अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टर ने उसकी मेडिकल जांच में तीन चोटें पाई, जिनमें से एक के लिए एक्स-रे और फिजीशियन ओपिनियन की सलाह दी गई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित