बारां , नवंबर 24 -- राजस्थान मेें कृषि विभाग की आत्मा योजना के तहत सात दिवसीय अन्तर्राज्यीय कृषक भ्रमण के लिए जिले से 50 किसानों के भ्रमण दल को सोमवार को कृषि कार्यालय से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार एवं उप परियोजना निदेशक आत्मा धनराज मीना ने बताया कि दल पंजाब, हरियाणा एवं हिमाचल प्रदेश राज्यों में स्थित कृषि संस्थानों एवं अनुसंधान केंद्रों का भ्रमण करेगा।
उन्होंने बताया कि यह भ्रमण दल सात दिन में हरियाणा में स्थित राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान, भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान, केंद्रीय मृदा लवणता अनुसंधान संस्थान, राष्ट्रीय बागवानी अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान, करनाल और पंजाब में कृषि विश्वविद्यालय एवं केन्द्रीय फसल कटाई प्रौद्योगिकी संस्थान लुधियाना और हिमाचल प्रदेश में डायरेक्ट्रेट ऑफ मशरूम रिसर्च सोलन, केन्द्रीय आलू अनुसंधान केन्द्र शिमला का भ्रमण करेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित