हरिद्वार , अक्टूबर 15 -- उत्तराखंड में हरिद्वार पुलिस कार्यालय रोशनाबाद में बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अध्यक्षता में सैनिक सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न थानों और इकाइयों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 34 पुलिसकर्मियों को 'पर्सन ऑफ द मंथ' के रूप में चयनित करते हुए प्रशंसा प्रमाणपत्र प्रदान किए गये।
इस दौरान श्री डोबाल ने उपस्थित पुलिस कर्मियों से उनकी समस्याओं की जानकारी लेकर उनके निस्तारण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सम्मेलन के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जिले के विभिन्न थानों और इकाइयों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 34 पुलिसकर्मियों को 'पर्सन ऑफ द मंथ' के रूप में चयनित करते हुए प्रशंसा प्रमाणपत्र प्रदान किए। उन्होंने कहा कि यह सम्मान पुलिस कर्मियों के मनोबल को बढ़ाने और उनकी कर्तव्यनिष्ठा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से दिया जा रहा है।
श्री डोबाल ने कहा कि मैदान में मेहनत और निष्ठा से काम करने वाले हर पुलिसकर्मी का प्रयास विभाग के गौरव से जुड़ा है। पुलिस की सशक्त और सकारात्मक छवि इन्हीं कर्मठ जवानों की वजह से बनी हुई है।
सम्मानित कर्मियों में कोतवाली नगर, श्यामपुर, कनखल, ज्वालापुर, बहादराबाद, रानीपुर, सिडकुल, रुड़की, गंगनहर, कलियर, लक्सर, पथरी, खानपुर, मंगलौर, झबरेड़ा, भगवानपुर, बुग्गावाला, सीआईयू, यातायात, सीपीयू, फायर स्टेशन, पुलिस लाइन, आईआरबी, अभियोजन कार्यालय, आंकिक शाखा, एएनटीएफ, गौवंश संरक्षण स्क्वॉड सहित अन्य इकाइयों के 34 कर्मी शामिल रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित