रुड़की, अक्टूबर 22 -- त्तराखंड में हरिद्वार वन प्रभाग की टीम ने अवैध वन्यजीव तस्करी के मुख्य आरोपी नितिन कुमार को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी की गिरफ्तारी ननसह क्षेत्र से की गई है।

गौरतलब है कि 9 सितंबर को खंजनपुर क्षेत्र से वन विभाग की टीम ने 70 कोबरा सांप और 16 रसैल वाइपर बरामद किए थे। घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था। हरिद्वार वन प्रभाग की तीन विशेष टीमें लगातार उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में दबिश देकर उसकी तलाश में जुटी थीं।

मामले की गंभीरता को देखते हुए विभाग ने आरोपी की डिजिटल गतिविधियों पर नज़र रखी और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर उसे ट्रैक किया। अंततः महीनों की मेहनत के बाद टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त क़र ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित