हरिद्वार , अक्टूबर 02 -- देशभर में गुरुवार को विजयदशमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। परंपरा के अनुसार हरिद्वार में दशनामी संन्यासी परंपरा से जुड़े नागा संन्यासियों ने अखाड़ों में शस्त्र पूजन किया। श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़ा, कनखल में भी इस परंपरा का निर्वहन करते हुए सूर्य प्रकाश और भैरव प्रकाश नामक देव रूपी भालों की वैदिक विधि-विधान से पूजा अर्चना की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित