हरिद्वार , दिसंबर 05 -- उत्तराखंड के हरिद्वार के कोतवाली नगर के अंतर्गत भूपतवाला क्षेत्र से गुरुवार देर शाम एक 13 वर्षीय बालिका लापता हो गई। किशोरी अचानक घर से लापता होने के बाद परिजनों ने अपने स्तर पर उसकी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया।
शिकायत मिलते ही वरिष्ठ उप निरीक्षक नंद किशोर ग्वाड़ी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत गुमशुदगी दर्ज कर दी। पुलिस टीम ने बालिका की तलाश शुरू कर दी है।
वरिष्ठ उप निरीक्षक ग्वाड़ी ने शुक्रवार को बताया कि घटना की सूचना प्राप्त होते ही संबंधित क्षेत्रों में खोजबीन बढ़ा दी गई है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं, ताकि किसी तरह की जानकारी मिल सके।
इधर, बेटी के लापता होने के बाद से परिजन सदमे में है। उन्होंने पुलिस से गुहार लगाई है कि बालिका को जल्द से जल्द सकुशल बरामद किया जाए। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जैसे ही कोई भी जानकारी मिलती है, परिजनों को तुरंत सूचित कर दिया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित