हरिद्वार , नवंबर 11 -- उत्तराखंड के हरिद्वार में पुलिस की ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत नशा तस्करों के खिलाफ लगातार चल रही कार्रवाई में मंगलवार को इलाके के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर सिंटू नशीले इंजेक्शनों की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में हरिद्वारमें नशा तस्करों के विरुद्ध यह अभियान चलाया जा रहा है। बताया जाता है कि बहादराबाद का निवासी सिंटू की गिरफ्तारी पुलिस की कामयाबी है।
थाना बहादराबाद पुलिस ने चेकिंग के दौरान सिंटू को 100 लीजेसिक ब्यूप्रेनॉर्फिन इंजेक्शन (कुल 200 एमएल) वाणिज्यिक मात्रा में बरामद करते हुए गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस पूछताछ में सिंटू ने खुलासा किया कि वह ये इंजेक्शन पहले से एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चुके संजीत निवासी फेरूपुर से सस्ते दामों में खरीदकर रुड़की और हरिद्वार क्षेत्र में महंगे दामों पर बेचता था।
एसएसपी डोबाल ने नशे के बढ़ते प्रचलन को लेकर चिंता जाहिर करते हुए मातहतों को नशा तस्करों पर सख्त निगरानी और लगातार कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे के दलदल से बचाने के लिए पुलिस हर स्तर पर अभियान चला रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित