हरिद्वार , नवंबर 09 -- उत्तराखंड राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ एवं रजत जयंती महोत्सव जनपद हरिद्वार में हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। स्थापना दिवस पर जनपद भर में स्वास्थ्य शिविर, स्वच्छता अभियान, निबंध व भाषण प्रतियोगिता, खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उत्तराखंड ने 25 वर्षों में अनेक उपलब्धियाँ हासिल की हैं तथा राज्य निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित