हरिद्वार , जनवरी 03 -- हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निर्देशानुसार जनपद में सघन चेकिंग अभियान के अंतर्गत शनिवार को कोतवाली सिडकुल पुलिस ने थाना क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की गहन जांच की।

जांच एवं गश्त के दौरान सिडकुल पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया। दोनों के कब्जे से एक-एक अवैध चाकू बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

गिरफ्तार आरोपितों में विशाल पुत्र मुकेश, निवासी जगनवाला हलदौर (जनपद बिजनौर) और पंकित पुत्र बाबूराम, निवासी रावली महदूद, थाना सिडकुल, जनपद हरिद्वार शामिल हैं। पुलिस ने कहा कि जनपद में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित