हरिद्वार , नवम्बर 24 -- उत्तराखंड के हरिद्वार में विवाह समारोह में तमंचा लहराते हुए डांस करने और उसकी रील सोशल मीडिया पर अपलोड करने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई की है। वायरल वीडियो के आधार पर कोतवाली मंगलौर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 315 बोर के दो तमंचे व जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ग्राम विझौली में आयोजित देर रात एक विवाह समारोह का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा था, जिसमें दो युवक डीजे की धुन पर तमंचा लहराते हुए ठुमके लगाते दिखाई दे रहे थे। मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हरिद्वार ने सोशल मीडिया पर भ्रामक या उकसाने वाली सामग्री पोस्ट करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए। निर्देशों के अनुपालन में कोतवाली स्तर पर विशेष टीम गठित की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित