हरिद्वार , दिसंबर 17 -- उत्तराखंड में हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र से लापता हुए चार नाबालिग बच्चों को पुलिस ने सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि नाबालिग बच्चों के लापता होने के मामले को हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से लेते हुए पथरी थाना की पुलिस को तत्काल प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए। एसएसपी के निर्देशों के क्रम में गठित पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद चारों नाबालिग बच्चों को सकुशल बरामद कर बुधवार को परिजनों के सुपुर्द कर दिया ।

पुलिस ने बताया कि बीते सोमवार को थाना पथरी क्षेत्र के ग्राम अलावलपुर निवासी शहजाद ने पथरी थाना में तहरीर दी थी कि उनका 15 वर्षीय नाबालिग पुत्र, अपने तीन अन्य नाबालिग दोस्तों के साथ घर से बिना बताए कहीं चला गया है और वापस नहीं लौटा। तहरीर के आधार पर थाना पथरी में अज्ञात के विरुद्ध मामला पंजीकृत किया गया।

उन्होंने बताया कि प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुए एसएसपी ने तत्काल पुलिस टीमों का गठन कर नाबालिगों की तलाश तेज करने के निर्देश दिए। जांच के दौरान पुलिस ने परिजनों और स्थानीय लोगों से पूछताछ की। साथ ही सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। जांच में सामने आया कि चारों नाबालिग अलावलपुर स्थित एक मदरसे में एक साथ अध्ययनरत थे और पढ़ाई में मन न लगने के कारण ऐथल रेलवे स्टेशन से ट्रेन में सवार होकर घर से निकल गए थे। उन्होंने बताया कि लगातार प्रयासों और सटीक सुरागों के आधार पर पथरी पुलिस ने बच्चों को अंबाला कैंट से सकुशल बरामद कर लिया।

उल्लेखनीय है कि चारों नाबालिगों के पास कोई मोबाइल फोन नहीं था, जिस कारण परिजनों का उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा था और वे बेहद चिंतित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित