हरिद्वार , जनवरी 20 -- उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद के थाना सिडकुल के अंतर्गत, गायत्री विहार कॉलोनी में एक निर्माणाधीन मकान में बने सेफ्टी टैंक से मंगलवार शाम एक सड़ा-गला शव बरामद हुआ। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। प्रथम दृष्टया किसी युवक के नशे की हालत में सेफ्टी टैंक में गिरने की आशंका है।

थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि आज शाम निर्माणाधीन मकान में बने लगभग छह फिट गहरे सेफ्टी टैंक के पानी में शव पड़ा होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

उन्होंने बताया कि शव की हालत देखकर अनुमान है कि मौत करीब 10 से 15 दिन पहले हुई होगी। उन्होंने बताया कि मृतक की आयु करीब 30 से 35 वर्ष है और लंबाई लगभग पांच फीट है। मृतक ने सफेद रंग की शर्ट, नीले रंग की जैकेट और काले रंग की पैंट पहनी थी। उसके शरीर पर किसी प्रकार के बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित