हरिद्वार , जनवरी 04 -- हरिद्वार के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार देर रात मोहम्मदपुर झाल के पास तेज रफ्तार की एक कार अनियंत्रित होकर गंगनहर में गिर गई जिसमें दो युवकों की मौत हो गई।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और झाल कर्मियों ने बचाव अभियान शुरू किया। कार में सवार दोनों युवक पानी में अचेत अवस्था में मिले। उन्हें बाहर निकालकर 108 एम्बुलेंस से रुड़की भेजा गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार और गंगनहर की पटरी पर मौजूद तीखा मोड़ बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार चालक वाहन से अपना नियंत्रण खो बैठा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित