हरिद्वार , जनवरी 02 -- हरिद्वार जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशों के मद्देनजर मादक पदार्थों की अवैध तस्करी व बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में थाना खानपुर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की है।

पुलिस द्वारा गठित टीमों ने थाना क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान ग्राम मिर्जापुर से अभियुक्त सुमित को 05 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। वहीं ग्राम धर्मपूर तिराहे से अभियुक्त परकट सिंह को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित दबोचा गया। इसके अलावा ग्राम तुगलपुर तिराहे से अभियुक्त परगट सिंह को 05 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

अवैध शराब के साथ पकड़े गए सभी अभियुक्तों के विरुद्ध थाना खानपुर पर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित