हरिद्वार , दिसंबर 26 -- उत्तराखंड में हरिद्वार के सुल्तानपुर और लक्सर क्षेत्र में मेडिकल स्टोरों से जुड़ी लगातार मिल रही शिकायतों पर ड्रग विभाग ने कड़ा रुख अपनाया है। शुक्रवार को ड्रग इंस्पेक्टर मेघा के नेतृत्व में दोनों क्षेत्रों में दर्जनों मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण किया गया, जिससे क्षेत्र के मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मच गया।
ड्रग इंस्पेक्टर मेघा ने बताया कि विभाग को लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ मेडिकल स्टोरों पर नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। शिकायतों में बिना मानकों के दवाओं की बिक्री, रिकॉर्ड संधारण में लापरवाही, लाइसेंस संबंधी अनियमितताएं और एक्सपायरी दवाओं के भंडारण जैसे गंभीर आरोप शामिल थे। इन्हीं शिकायतों के मद्देनज़र यह विशेष निरीक्षण अभियान चलाया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित