हरिद्वार , दिसंबर 06 -- उत्तराखंड के हरिद्वार में पर्यावरण संरक्षण और संकटग्रस्त प्रजातियों को बचाने की दिशा में अहम कदम उठाते हुए विश्व वन्यजीव कोष (डब्लूडब्लूएफ) इंडिया ने हरिद्वार में इजिप्टियन वल्चर (सफेद गिद्ध) संरक्षण के लिए नया प्रोजेक्ट शुरू किया है।
डब्लूडब्लूएफ इंडिया की ओर से शनिवार को राजाजी टाइगर रिजर्व की मोतीचूर रेंज में एक सफेद गिद्ध को सैटेलाइट जीपीएस टैग लगाकर जंगल में छोड़ा गया।
मोतीचूर फॉरेस्ट रेंज के कोयलपुरा सघन वन क्षेत्र में छोड़े गए इस गिद्ध के माध्यम से उसके विचरण क्षेत्र, उड़ान क्षमता, रहन-सहन और भोजन के बारे में वास्तविक जानकारी जानकारी जुटाई जाएगी। विशेषज्ञों का मानना है कि यह डेटा भविष्य में गिद्धों के संरक्षण के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होगा।
डब्लूडब्लूएफ इंडिया द्वारा शुरू किए गए इस प्रोजेक्ट का यह दूसरा चरण है, जिसकी शुरुआत मोतीचूर रेंज से की गई है।
सफेद गिद्ध को छोड़ने जाने के दौरान गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) के विशेषज्ञों के साथ-साथ राजाजी टाइगर रिजर्व प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित