हरिद्वार , नवंबर 04 -- सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में हरिद्वार में गंगा के किनारे अवैध रूप से शराब बेचते व्यक्ति का मामला सामने आने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने तत्काल संज्ञान लिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सोमवार देर रात आरोपी को गिरफ्तार किया।

जानकारी के अनुसार, घटना पंत दीप पार्किंग क्षेत्र की है, जहां एक व्यक्ति अवैध अंग्रेजी शराब बेचते हुए वीडियो में दिखाई दिया। एसएसपी के निर्देश पर कोतवाली नगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सुमित, पुत्र सुभाष (35 वर्ष), निवासी ग्राम रामपुर तिराहा, थाना छप्पर, जनपद मुजफ्फरनगर (उ0प्र0) को गिरफ्तार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित