हरिद्वार , अक्टूबर 22 -- उत्तराखंड के हरिद्वार में पुलिस ने खतरनाक स्टंटबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले तीन युवकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया और उनकी दो बाइकें सीज कर ली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामधाम शिवालिक नगर निवासी अक्षय पाल, निखिल पाल और ईशु कश्यप सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर अपनी खतरनाक बाइक स्टंट की वीडियो अपलोड कर रहे थे। स्थानीय नागरिकों की शिकायत पर सिडकुल पुलिस ने जांच की, तो मामला सही पाया गया। इसके बाद पुलिस ने इन तीनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके वाहनों को सीज कर लिया। साथ ही उनसे स्टंट से जुड़ी सभी वीडियो डिलीट करवायी। पूछताछ में तीनों ने अपनी गलती स्वीकारते हुए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी और भविष्य में इस तरह की हरकत न दोहराने की बात कही। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सड़क पर स्टंटबाजी जैसी खतरनाक गतिविधियों से दूर रहें, क्योंकि यह न केवल स्वयं के लिए, बल्कि दूसरों के जीवन के लिए भी जानलेवा साबित हो सकती हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित