हरिद्वार , नवम्बर 21 -- उत्तराखंड के हरिद्वार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिले में नशा तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत रानीपुर पुलिस ने शुक्रवार को एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने जांच अभियान के दौरान 10 किलो 64 ग्राम अवैध गाँजे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। बरामद मादक पदार्थ की कीमत लगभग एक लाख रुपये बतायी गयी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रानीपुर पुलिस टीम पथरी पुल से आगे धनौरी रोड नहर पटरी क्षेत्र में जांच अभियान चला रही थी। इसी दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को रोककर उसकी तलाशी ली। संदिग्ध व्यक्ति के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध गाँजा बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुमंगलम कुमार पुत्र संतोष मिस्त्री निवासी चण्डी घाट, थाना श्यामपुर हरिद्वार के रूप में हुई है।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह गाँजा कलियर क्षेत्र से लेकर आया था और इसे हरिद्वार में बेचने की फिराक में था। रानीपुर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध स्वापक औषधि और मन प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित