हरिद्वार , नवम्बर 26 -- उत्तराखंड में हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखते हुए गंगनहर पुलिस ने बुधवार को एक युवक को अवैध तमंचा सहित गिरफ्तार किया।

पुलिस टीम क्षेत्र में शांति व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण के तहत गश्त पर थी, इसी दौरान महावीर इंटरनेशनल स्कूल को जाने वाले रास्ते पर जांच के दौरान एक संदिग्ध युवक को रोका गया।

पूछताछ में युवक की पहचान सचिन पुत्र विनोद कुमार निवासी बहेड़ी की सैदाबाद, थाना झबरेड़ा, हरिद्वार के रूप में हुई। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक अवैध देशी तमंचा (315 बोर) तथा कारतूस का एक खोखा बरामद हुआ। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह दोस्त की जन्मदिन की पार्टी में जश्न मनाने जा रहा था।

पुलिस ने अवैध हथियार रखने के अपराध से अवगत कराते हुए उसके खिलाफ सशस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित