हरिद्वार , अक्टूबर 21 -- उत्तराखंड में हरिद्वार के शिवलोक कॉलोनी में मंगलवार देर रात एक कबाड़ के गोदाम में आग लगने से हड़कंप मच गयी। देखते ही देखते आग की लपटें इतनी तेजी से फैली कि पूरा इलाका धुएं से भर गया।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं और टीमों ने करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। स्थानीय लोगों ने राहत की सांस लेते हुए प्रशासन की त्वरित कार्रवाई की सराहना की।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग की भयावह लपटें कॉलोनी के कई घरों तक दिखाई दीं। लोग घरों की छतों पर चढ़कर धधकते गोदाम को देख रहे थे।
उधर आर्यनगर क्षेत्र में भी सड़क किनारे खड़ी एक कार में अचानक आग लग गई। आग लगते ही वहां अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए फायर टीम को सूचना दी, जिसके बाद आग पर जल्द काबू पा लिया गया।
अधिकारियों के अनुसार, त्योहारों के दौरान दीपक और पटाखों की वजह से ऐसे हादसों की आशंका बढ़ जाती है। प्रशासन ने अपील की है कि दीपावली पर सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें और सड़कों के किनारे वाहनों को पार्क करने से बचें।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित