हरिद्वार , नवंबर 29 -- उत्तराखंड में हरिद्वार के कलियर क्षेत्र में अवैध खनन से भरे वाहनों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है, शनिवार को हद्दीपुर मार्ग पर अवैध खनन से भरी एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों को कुचल दिया जिनकी मौके पर ही मौत हो गयी।

पुलिस ने बताया कि दोनों मृतकों की पहचान मटरू (52) और चंद्र प्रधान (60) के रूप में हुयी है जो इब्राहिमपुर निवासी थे। हादसे के बाद चालक ट्रॉली लेकर फरार हो गया।

घटना के बाद ग्रामीणों में भारी गुस्सा फैल गया। उन्होंने शवों को सड़क पर रखकर विरोध किया और प्रशासन से मुआवजा और अवैध खनन पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया और स्थिति को संभालने की कोशिश की।

ग्रामीणों का कहना है कि अवैध खनन के कारण हादसे बढ़ते जा रहे हैं और प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा। पूरी घटना से क्षेत्र में शोक और गुस्सा दोनों का माहौल है। उधर प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित