हरिद्वार , नवम्बर 22 -- उत्तराखंड के हरिद्वार मेंं शुक्रवार देर शाम को बस स्टैंड पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब ऋषिकेश डिपो का परिचालक दो चलती बसों के बीच आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना के समय बस स्टेशन यात्रियों से खचाखच भरा हुआ था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना तब हुई जब मुजफ्फरनगर डिपो और ऋषिकेश डिपो की बसें गेट की ओर बढ़ रही थीं। ऋषिकेश डिपो के चालक गय्यूर अली ने बताया कि अचानक परिचालक चंद्रशेखर दोनों बसों के बीच आ गए। इतने में मुजफ्फरनगर डिपो की बस थोड़ा आगे बढ़ी और चंद्रशेखर दोनों के बीच दबकर नीचे गिर पड़े। उनके गिरते ही मुंह से खून बहने लगा, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया।

मौजूद चालक ने तत्काल बस रोक दी, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। स्टैंड पर मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत घायल परिचालक को जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।

शनिवार को अस्पताल सूत्रों के अनुसार चंद्रशेखर की हालत नाज़ुक बनी हुई है। हादसे के बाद मुजफ्फरनगर डिपो की बस और चालक को पूछताछ के लिए स्टैंड पर रोक लिया गया है। फिलहाल पुलिस को अभी तक कोई औपचारिक शिकायत नहीं दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित