हरिद्वार , दिसंबर 06 -- उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर धर्मनगरी हरिद्वार में गंगा घाटों को स्वच्छ और आकर्षक बनाए रखने के लिए शनिवार को वृहद सफाई अभियान तेज किया गया।
इस अभियान की कमान जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, मेला अधिकारी सोनिका और मुख्य नगर आयुक्त नन्दन कुमार के नेतृत्व में संभाली जा रही है। गंगा के तटों पर चल रहे इस विशेष अभियान में अखाड़ों, मठों, धार्मिक संस्थाओं, मेला प्रशासन और नगर निगम की टीमें संयुक्त रूप से जुटी हुई हैं। घाटों से कूड़ा हटाने, गंदगी साफ करने और साफ-सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए रोजाना बड़े पैमाने पर श्रमदान किया जा रहा है।
अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान न केवल स्वच्छता बढ़ाने का प्रयास है, बल्कि आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को बेहतर वातावरण उपलब्ध कराने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है।
"प्रशासन ने इसे निरंतर चलने वाला अभियान बताया है, ताकि गंगा घाट हमेशा स्वच्छ, सुंदर और भक्तिमय माहौल प्रस्तुत कर सकें।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित