हरिद्वार , जनवरी 01 -- उत्तराखंड के हरिद्वार में नववर्ष के आगमन पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हरिद्वार पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली रुड़की और यातायात पुलिस की संयुक्त टीम ने शहर में विभिन्न स्थानों पर सघन जांच अभियान चलाते हुये देर रात शराब के नशे में वाहन चलाने वाले आठ वाहन चालकों को हिरासत में लेकर उनके वाहन जब्त कर लिये।
पुलिस के अनुसार नशे में वाहन चलाने से आम जनता की सुरक्षा को गंभीर खतरा हो सकता था, जिसे समय रहते रोका गया। इसके अलावा, एक वाहन चालक द्वारा अनधिकृत हूटर लगाकर भ्रम की स्थिति पैदा करने पर पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया और वाहन में लगे हूटर को भी जब्त कर लिया।
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी इस प्रकार की लापरवाही और हुड़दंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
पकड़े गए वाहन चालकों के नाम जोशी उर्फ हर्ष, मनोज कुमार, साकिब, मोहित चंचल, नदीम, सलमान, मुकेश कुमार और अनिल कुमार है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित