हरिद्वार , नवंबर 12 -- उत्तराखंड में हरिद्वार के थाना सिडकुल पुलिस ने बुधवार को क्षेत्र में सरेआम सड़क पर हो-हल्ला और हुड़दंगबाजी कर रहे छह युवकों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उन्हें हिरासत में लिया।
पुलिस के अनुसार, उक्त युवक सार्वजनिक स्थान पर तेज आवाज में शोरगुल और हुड़दंग मचा रहे थे, जिससे आने-जाने वाले लोगों को भारी परेशानी हो रही थी और राहगीरों में रोष व्याप्त था। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने आरोपियों को शांति बनाए रखने के लिए कई बार समझाने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने बात नहीं मानी। बाद में पुलिस ने सभी को भारतीय न्याय संहिता की धारा 170 के तहत मामला दर्ज किया और गिरफ्तार कर थाने ले आयी।
आरोपियों की पहचान हर्ष पुत्र मुनेश निवासी सुमन नगर रानीपुर (मूल निवासी बिजनौर, उत्तर प्रदेश), बादल पुत्र सोविंदर निवासी सलेमपुर चौक रानीपुर, पंकज पुत्र रमेश निवासी कल गेट ब्रह्मपुरी सिडकुल, रवि पुत्र आदेश निवासी सरस्वती विहार कॉलोनी रानीपुर, बॉबी पुत्र सुखबीर तथा विपुल पुत्र सुखबीर निवासी राजपूत विहार कॉलोनी हरिद्वार के रूप में हुई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित