लक्सर , नवंबर 12 -- उत्तराखंड में ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हरिद्वार के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान में कोतवाली लक्सर पुलिस ने मंगलवार देर रात स्मैक तस्करी में लिप्त एक युवक को दबोचने में सफलता हासिल की।

पुलिस ने आरोपी अहसान (32) पुत्र परवश निवासी लादपुर कलां को मोटरसाइकिल से स्मैक की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 12.27 ग्राम स्मैक, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू और तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है। आरोपी के खिलाफ बुधवार को स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले मे जाँच शुरू कर दी है।

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी के खिलाफ इससे पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज हैं और अन्य थानों में भी उसके खिलाफ नशीले पदार्थों की तस्करी से जुड़े अभियोग पंजीकृत हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित