हरिद्वार , नवम्बर 10 -- उत्तराखंड में हरिद्वार पुलिस ने सट्टा और जुआ खेलने वालों पर शिकंजा कसते हुए कोतवाली मंगलौर क्षेत्र में दो सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सट्टे के पर्चे और नकदी बरामद की गयी है।
पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विगत कुछ समय से कस्बा मंगलौर और लंढौरा क्षेत्र में सट्टा जुआ गतिविधियों की सूचना मिल रही थी। पूर्व में भी इस संबंध में कार्रवाई की जा चुकी थी। इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर ने आज टीम गठित कर सट्टा खाई-बाड़ी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये गये।
निर्देशों के अनुपालन में पुलिस टीम ने छापेमारी कर दो आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान प्रेम कुमार पुत्र सतपाल निवासी लंढौरा, कोतवाली मंगलौर, हरिद्वार तथा लोकेश पुत्र दयाराम निवासी मौहल्ला किला, मंगलौर, हरिद्वार के रूप में हुई है।
गिरफ्तारी के दौरान प्रेम कुमार के पास से 890 रुपये नकद और सट्टा पर्चा तथा लोकेश के पास से 1340 रुपये नगद और सट्टा पर्चा बरामद किया गया। दोनों के विरुद्ध कोतवाली मंगलौर अभियोग पंजीकृत किए गए हैं।
पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में जुआ और सट्टा गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है तथा ऐसी अवैध गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध निरंतर अभियान चलाया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित