हरिद्वार , जनवरी 03 -- एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना श्यामपुर पुलिस ने शनिवार को मादक पदार्थ तस्करी में सक्रिय शिवा उर्फ लड्डू गैंग पर कड़ी कार्रवाई की है।
पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत दर्ज मुकदमे के 24 घंटे के भीतर गैंग सरगना शिवा उर्फ लड्डू सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार, संगठित गिरोह बनाकर स्मैक, चरस व गांजा की तस्करी करने वाले इस गैंग के तीन सदस्यों के खिलाफ एक जनवरी 2026 को मुकदमा दर्ज किया गया था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित