हरिद्वार , जनवरी 03 -- वर्ष 2025 हरिद्वार पुलिस के लिए उपलब्धियों भरा रहा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की कड़क रणनीति और सख़्त नेतृत्व में पुलिस ने अपराध के हर मोर्चे पर प्रभावी कार्रवाई की। नशा तस्करों से लेकर शातिर अपराधियों तक, कानून तोड़ने वालों के लिए बीता साल बुरा सपना' साबित हुआ। ब्लाइंड मर्डर जैसे जटिल मामलों से लेकर बड़े आपराधिक प्रकरणों तक, त्वरित खुलासों ने हरिद्वार पुलिस की कार्यकुशलता को नई पहचान दी।

शनिवार को पत्रकारों से बात करते होते हुए, एसएसपी ने कहा कि देवभूमि को मादक पदार्थों से मुक्त करने संकल्प के अंतर्गत पुलिस ने नशे के नेटवर्क पर करारा प्रहार किया। पूरे वर्ष में 585 मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार कर करोड़ों रुपये के मादक पदार्थ बरामद किए गए। साथ ही अवैध शराब कारोबार पर भी सख़्ती बरती गई, जिसमें सैकड़ों तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा गया।

वही साइबर अपराध के मोर्चे पर भी हरिद्वार पुलिस ने उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की। हजारों शिकायतों का निस्तारण कर ठगी के शिकार लोगों को करोड़ों रुपये वापस दिलाए गए। इसके अलावा गुमशुदगी एवं अपहरण के मामलों में सैकड़ों लोगों को सकुशल बरामद कर परिजनों को राहत पहुंचाई गई।

गौवंश तस्करी, अवैध हथियार और संगठित अपराध के खिलाफ निरंतर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बड़ी संख्या में गिरफ्तारियां कीं और भारी बरामदगी की। पीड़ितों की मदद और त्वरित न्याय के प्रयासों से हरिद्वार पुलिस ने अपने स्लोगन मित्रता, सेवा, सुरक्षा को सार्थक किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित