हरिद्वार , दिसंबर 10 -- उत्तराखंड के हरिद्वार नगर आयुक्त के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष सफाई अभियान और औचक निरीक्षण के दौरान नगर निगम ने अनुबंधित सफाई फर्मों में लापरवाही पाए जाने पर बुधवार को दोनों फर्मों पर 25,000 रुपये का चालान किया।

नगर निगम ने बताया कि शहर की सफाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निगरानी को प्रभावी बनाने के लिए अब नगर निगम के सभी 36 सुपरवाइज़रों को चालान जारी करने का अधिकार प्रदान किया गया है। ये सुपरवाइज़र कचरा फेंकने के संवेदनशील स्थान पर सख़्त निगरानी रखेंगे और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेंगे।

नगर निगम ने आम नागरिकों से अपील की है कि वह कूड़ा निर्धारित स्थानों पर ही डालें और सफाई कर्मियों के कार्य में सहयोग करें, ताकि हरिद्वार को स्वच्छ और आदर्श नगर के रूप में बनाए रखा जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित