लक्सर , नवंबर 05 -- उत्तराखंड के हरिद्वार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देश पर अपराधों की रोकथाम एवं असामाजिक तत्वों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान के अंतर्गत कोतवाली लक्सर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार को प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सुल्तानपुर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को एक अवैध तमंचा एवं एक जिंदा कारतूस (315 बोर) के साथ गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान आशीष सैनी पुत्र सुखबीर निवासी ग्राम मुण्डाखेड़ा कला, थाना लक्सर, जनपद हरिद्वार के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित