हरिद्वार 27अक्टूबर (वार्ता ) उत्तराखंड में हरिद्वार जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को जिले में तैनात सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। यह निर्देश विगत दिवस जनपद के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर की गई जिला स्तरीय छापेमारी में मिली कई खामियों के बाद दिए गए।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यप्रणाली में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। श्री दीक्षित की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कार्यालय सभागार में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में जनपदवासियों की विभिन्न समस्याएं सुनी गईं। इस दौरान कुल 84 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 33 समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया, जबकि शेष को संबंधित विभागों को त्वरित कार्यवाही हेतु भेजा गया।

जनसुनवाई में अतिक्रमण, भूमि विवाद, राजस्व, विद्युत, विकास कार्यों की गुणवत्ता सहित विभिन्न मामलों पर शिकायतें दर्ज की गईं। इस दौरान कई ग्रामवासियों ने भूमि पैमाइश, अवैध कब्जे, नालियों की सफाई और चकमार्गों की समस्या को प्रमुखता से उठाया गया।

जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध एवं पारदर्शी निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या स्थिलता पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित