हरिद्वार , दिसंबर 15 -- हरिद्वार के रानीपुर क्षेत्र में सोमवार सुबह सड़क हादसे में भेल कर्मचारी की मौत हो गई जबकि एक अन्य युवक घायल हो गया। हादसा सेक्टर-4 स्थित पीएनबी बैंक के पास दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर से हुआ।

कोतवाली रानीपुर के एसएसआई नितिन चौहान ने बताया कि सोमवार सुबह दुर्घटना की सूचना मिली। मौके पर पहुंची रानीपुर चेतक टीम ने देखा कि दो बाइकों की टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं।

घायल राजेश पुत्र साधुराम, निवासी टिहरी विस्थापित कॉलोनी, गली नंबर-4, रानीपुर को उसके भाई प्रवेश के मेला अस्पताल भिजवाया गया, जहां से उसे उन्नत अस्पताल में स्थानांतरित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित