हरिद्वार , नवम्बर 26 -- उत्तराखंड के हरिद्वार जिला प्रशासन ने बुधवार को पिरान कलियर नगर पंचायत क्षेत्र में बने एक अवैध मकबरे को बुलडोज़र चलाकर ध्वस्त कर दिया। प्रशासन ने इस कार्रवाई से दो सप्ताह पूर्व नोटिस जारी किया था, जिसके बावजूद कब्जाधारकों द्वारा भूमि संबंधी कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आज बताया कि यह निर्माण सरकारी भूमि पर अवैध रूप से किया गया था और कई बीघा क्षेत्र में कब्जा में लिया था। उन्होंने कहा कि प्राथमिक जांच और कानूनी प्रक्रिया के बाद कार्रवाई को अंतिम रूप दिया गया। मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच प्रशासनिक टीम ने अवैध मकबरा को गिराकर कब्जाधरियों से जमीन को मुक्त कराया।

श्री दीक्षित ने बताया कि खाली कराई गई सरकारी भूमि का आगे जनहित की परियोजनाओं में उपयोग किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि धामी सरकार पूरे प्रदेश में अवैध मजारों, कब्रों और अन्य विवादित अतिक्रमणों के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है। अब तक 576 अवैध संरचनाएं ध्वस्त की जा चुकी हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कई बार स्पष्ट कर चुके हैं कि राज्य के धार्मिक और सांस्कृतिक स्वरूप से छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ सख्ती जारी रहेगी। सरकार ने "लैंड जिहाद" और "श्राइन जिहाद" के रूप में चिह्नित अतिक्रमणों पर भी कड़ा रुख अपनाया है और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित