हरिद्वार , जनवरी 03 -- हरिद्वार को ज्वालापुर क्षेत्र में बिजली चोरी पर रोक लगाने के उद्देश्य से ऊर्जा विभाग द्वारा घरों की दीवारों से मीटर हटाकर खंभों पर लगाए जा रहे हैं। यह अभियान अब तक शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा थ,लेकिन शुक्रवार धीरवाली क्षेत्र में कुछ उपभोक्ताओं ने इसका विरोध किया।
आरोप है कि विरोध के दौरान कुछ उपभोक्ताओं ने ऊर्जा विभाग के जेई व कर्मचारियों के साथ अभद्रता की,जिससे टीम को बिना कार्य किए लौटना पड़ा। शनिवार को जब विभागीय टीम मौके पर पहुंची तो कई बिजली मीटर टूटे हुए सड़कों पर पड़े मिले।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित