रुड़की , नवंबर 13 -- उत्तराखंड में देहरादून रोड स्थित विश्वकर्मा चौक के निकट गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक पिकअप वाहन अचानक आग की लपटों में घिर गया। सूचना मिलते ही अग्निशमन की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और पूरी सतर्कता के साथ आग पर काबू पाया।
अग्निशमन कर्मियों ने मोटर फायर इंजन से होज पाइप फैलाकर पंपिंग कर आग को पूरी तरह बुझा दिया। उनकी तत्परता से वाहन का डीजल टैंक फटने से बच गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। आग में पिकअप के केबिन की तारें, आगे के दोनों टायर जलकर खाक हो गए, जबकि पिछले टायरों को जलने से बचा लिया गया।
जानकारी के अनुसार गणेश चौक से लढोरा की ओर जा रही उक्त पिकअप अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। हादसे में चालक ने कूदकर अपनी जान तो बचा ली लेकिन वाहन में कुछ ही देर में भयंकर आग लग गयी। घायल चालक आरिफ मलिक पुत्र कुर्बान निवासी लढोरा, थाना मंगलौर को कोतवाली गंगनहर पुलिस ने उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया।
दमकल कर्मियों की त्वरित कार्रवाई से न केवल आग पर नियंत्रण पाया बल्कि आसपास के क्षेत्र को भी एक बड़ी दुर्घटना से बचा लिया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित